-
Amitabh Bachchan Shatrughan Sinha Rift: अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। उन्होंने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया है और कई लाजवाब फिल्में भी साथ में की हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा आया जब दोनों के बीच ऐसा तनाव बढ़ा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की शादी की मिठाई तक अमिताभ और जया बच्चन (Jaya Bachchan) को लौटा दी थी।
-
20 अप्रैल 2007 को अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक की शादी ऐश्वर्या से हुई थी।
-
मुंबई में आयोजित इस शादी में बच्चन परिवार के तमाम करीबी मित्र और फिल्मी हस्तियां शामिल हुई थीं।
-
मुंबई में अमिताभ के अच्छे दोस्त और पड़ोसी होने के बावजूद शत्रुघ्न सिन्हा को शादी का न्योता नहीं मिला था। इस बात की उम्मीद शत्रुघ्न सिन्हा ने नहीं की थी।
-
शादी के दो दिन बाद अमिताभ ने तमाम लोगों के यहां शादी की मिठाइयां भेजी। शत्रुघ्न सिन्हा के यहां भी बच्चन फैमिली का मिठाई का डिब्बा पहुंचा। वह डिब्बा शत्रुघ्न सिन्हा ने वापस लौटा दिया।
-
डिब्बा लौटाने के बाद जब मीडिया ने उनसे इस बाबत सवाल पूछा तो शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था, 'जब बुलाया ही नहीं तो मिठाई किस बात की?'
-
शत्रुघ्न सिन्हा ने बिग बी पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बहुत कुछ कहा था। उन्होंने कहा, 'मैं कम से कम ये उम्मीद में था कि मिठाई भेजने से पहले अमिताभ या उनके परिवार का सदस्य मुझे कॉल करेगा। जब ऐसा नहीं हुआ तो ये मिठाई किस बात की।'
-
इस बात पर कॉफी विद करण में अमिताभ बच्चन ने सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा, 'मुझे शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा मिठाई का डिब्बा वापस भेजने पर बिल्कुल भी गुस्सा नहीं आया था। ये उनकी मर्जी और मत था। अगर मिठाई नहीं चाहिए तो इसके पीछे कोई ठोस वजह ही होगी।'
-
इसके अलावा भी कई मौकों पर दोनों सुपरस्टार दोस्तों के बीच की कड़वाहट दिखाई दे चुकी है। हालांकि राजेश खन्ना के निधन के बाद अमिताभ ने शत्रुघ्न सिन्हा से अपनी सारी कड़वाहट दूर करने की कोशिश की।
-
अमिताभ ने साल 2012 में फिर से शत्रुघ्न सिन्हा की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और उनका कुशलक्षेम लेने अस्पताल भी पहुंचे थे। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-dharmendra-friend-amitabh-bachchan-give-food-to-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-after-her-husband-death/1686885/">राजेश खन्ना की मौत के बाद अमिताभ के घर से जाता था डिंपल के लिए खाना, यूं निभाई थी दोस्ती</a>
-
उसके बाद कई बार दोनों सितारे एक साथ नजर आए और दोनों के बीच फिर से उसी पुराने दोस्ताने की झलक भी दिखी।
80 और 90 के दशक में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी ने बॉम्बे टू गोवा, परवाना, दोस्ताना, अमीर आदमी गरीब आदमी, यार मेरी जिंदगी, नसीब, काला पत्थर, शान, दोस्त और रास्ते का पत्थर जैसी सफल फिल्मों में काम किया था। -
Photos: Indian Express And Social Media
